ग्रामीण आत्मनिर्भरता में सहकारी ग्राम्य विकास बैंक की भूमिका महत्त्वपूर्ण : दिवाकर सिंह चौहान ◆●◆ सहकारी ग्राम्य विकास बैंक बख्शी का तालाब में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने नव-उद्यमियों को प्रदान किया ऋण

             लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक बख्शी का तालाब में उद्यम-व्यवसाय की शुरुआत के लिए ऋण-वितरण कार्यक्रम संम्पन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बी.के.टी.  विवेकानंद मिश्रा ने सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास बैंक बी.के.टी. के अध्यक्ष दिवाकर सिंह चौहान ने की। 
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने करकमलों से एन.बी.सी.एफ.डी.सी. योजनान्तर्गत दग्ध व्यवसाय हेतु ग्राम शिवरी निवासी अनिल कुमार को स्वीकृत ऋण २ लाख (प्रदत्त धनराशि १लाख ), गिफ्ट एवं जनरल स्टोर हेतु ग्राम- मानपुर राजा निवासी गौरीशंकर स्वीकृत ऋण २लाख (प्रदत्त धनराशि १लाख ), भवन निर्माण व्यवसाय हेतु ग्राम-समाधीनपुरवा निवासी मो.सिद्दीक को स्वीकृत ऋण २ लाख (प्रदत्त धनराशि १लाख ) की चेक प्रदान कर उद्यम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
       कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष दिवाकर सिंह के निर्देशन में ऋण वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि क्षेत्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहकारी ग्राम्य विकास बैंक महती भूमिका निभा रहा है। जन-जन की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की दिशा में  ग्राम विकास बैंक निरंतर अग्रसर है। कार्यक्रम में  कर्मठ शाखा प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव, शाखा आंकिक विनय कुमार द्विवेदी व बैंक के समस्त कर्तव्यनिष्ठ स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर उद्यमशील कृषकों के साथ मुख्य रूप से बाबा प्रदीप यादव, जीतबहादुर सिंह, विवेक कुमार सिंह, संदीप शुक्ला, सुरेश यादव मुन्ने, राधेश्याम गुप्ता, अनिल द्विवेदी, उमेश सिंह, सत्यवान सिंह, जितेन्द्र कुमार दीक्षित, रामशंकर मिश्रा, मो. रईस सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन  उपस्थित थे।
-इमेज वॉच ब्यूरो


Popular posts
'टीबी हारेगा देश जीतेगा' एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हौसला फॉउन्डेशन ने किया नारी-शक्ति का सम्मान ◆●◆ महापौर ने किया महिलाओं को आगे आने का आह्वान
चित्र
◆सम्मान◆ वर्धा में विद्यावाचस्पति उपाधि से अलंकृत हुए लखनऊ के साहित्यकार लायक राम 'मानव'
चित्र
समाजसेवी श्रद्धा सक्सेना को बनाया गया लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम अंतर्गत गठित परिषद का सदस्य ◆●◆ लोक-कल्याण में संलग्न राजधानी की प्रमुख संस्था अंश वेलफेयर फॉउन्डेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना को मिला महत्त्वपूर्ण दायित्त्व ◆●◆ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित 'महिलाओं का कार्यालय स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 के अंतर्गत सुश्री सक्सेना को मिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय लखनऊ की आंतरिक परिवाद परिषद में स्थान
चित्र
देश की सर्वोच्च सहकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष बने दिलीप संघाणी ◆●◆ उत्तर प्रदेश के मुदित वर्मा संचालक बने ◆●◆ सहकार भारती के  डॉ. प्रवीण जादौन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई
चित्र